उत्तर प्रदेशलखनऊ

ज्वैलरी शॉप से दिनदहाड़े 30 लाख का माल ले उड़े बदमाश

crime_1463250930आशियाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तीन टप्पेबाज बेहद शातिराना अंदाज में ज्वैलरी शॉप से 30 लाख के गहने व नगदी से भरा बैग उड़ा ले गए। खुद को विक्षिप्त दिखाने के लिए चेहरे पर कालिख पोते एक बदमाश दुकान के बार रखा सर्राफ अरविंद कुमार सोनी का फुटपाथ पर रखा बोर्ड लेकर भागा। सोनी भी उसके पीछे दौड़ लिए

इसी बीच एक बदमाश उनकी शॉप में घुसा और गहनों और नगदी से भरा बैग लेकर फुर्र हो गया। इस दौरान एक अन्य बदमाश निगरानी कर रहा था। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी है।

एसओ आशियाना संतोष तिवारी ने बताया कि सेक्टर-जी में रहने वाले अरविंद ने रोजाना की तरह शनिवार सुबह 10 बजे पावर हाउस चौराहा स्थित अपनी दुकान खोली। करीब 30 लाख के गहने व 60 हजार रुपये से भरा बैग काउंटर के नीचे रखा। छोटा बोर्ड दुकान के बाहर फुटपाथ पर रखकर सफाई में जुट गए।

इस बीच चेहरे पर कालिख पोता युवक उनकी दुकान के सामने पहुंचा और फुटपाथ पर रखा बोर्ड उठाकर भागने लगा। अरविंद उसके पीछे दौड़े और संकरी गली में उसे पकड़ा।

छीनाझपटी कर रहे बदमाश ने खुद को भूखा बताते हुए कुछ खिलाने को कहा। थोड़ी देर नोकझोंक के बाद अरविंद ने उसे जलपान के लिए 20 रुपये थमाए और बोर्ड लेकर दुकान पर लौटे। नगदी व गहनों से भरा बैग गायब देखकर शोर मचाया। आसपास के लोगों की मदद से बदमाशों की तलाश के साथ पुलिस कंट्रोल रूम कॉल की।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया बैग लेकर भागता बदमाश
पुलिस ने अरविंद की दुकान के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में सिर झुकाए एक बदमाश बैग उठाकर भागते नजर आया।

पड़ोस की एक इमारत के सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि बोर्ड लेकर भाग रहे बदमाश के पीछे अरविंद के दौड़ते ही सफेद कपड़ों में एक बदमाश ने सड़क पर खड़े होकर निगरानी शुरू की और जींस-शर्ट पहने तीसरा बदमाश सिर झुकाए सधे कदमों से दुकान में घुसा। चंद सेकंड में बैग उठाकर तेज कदमों से चलता बना। सफेद कपड़ों वाला बदमाश कुछ दूरी बनाए उसके पीछे चला गया।

सराफा व्यवसायी अरविंद कुमार सोनी की दुकान से 30 लाख से अधिक का माल उड़ाए जाने का पता चलते ही सराफा व्यवसायी एसोसिएशन व व्यापार मंडल के नेता मौके पर पहुंचे।

पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। सराफा एसोसिएशन के नेता मनीष वर्मा ने वारदात का जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

कर्ज लेकर खोली थी दुकान
अरविंद ने बताया कि साल भर पहले उन्नाव के हिलौली स्थित अपने मूलनिवास से लखनऊ आकर दुकान खोली थी। इसके लिए रिश्तेदारों व अन्य लोगों से करीब 20 लाख का कर्ज लिया था। पत्नी पूजा सोनी के साथ दुकान पर बैठता था। कारीगर होने के नाते वह लोगों की सफाई व मरम्मत भी करता था।

Related Articles

Back to top button