नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी शासित राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के उस बयान की कड़ी आलोचना की है। दास ने कहा था कि जो गाय को मां नहीं कहेंगे, उन्हें इस देश में रहने का अधिकार नहीं है।
पवार ने कहा कि गाय का सभी आदर करते हैं, लेकिन ऐसा कहने का अधिकार सीएम को किसने दिया. क्या ये देश उनकी पर्सनल प्रॉपर्टी है।
शरद पवार ने सोमवार को कहा, ‘ऐसा कहना मजाक करने जैसा है, क्योंकि हम गाय का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी जन्म देने वाली मां हमारी मां है. तो हम पहले हमारी मां का आदर करेंगे। गाय का आदर करने की भूमिका हमें मंजूर है, लेकिन गाय को मां नहीं कहेंगे, उन्हें इस देश में रहने का अधिकार नहीं, ये बोलने का अधिकार इन्हें किसने दिया। ये देश क्या इनकी पर्सनल प्रॉपर्टी है।’