झारखंड में एलईडी बल्बों का वितरण शुरू, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी

रांची. झारखंड केंद्रीय ऊर्जा, कोयला व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा है कि उत्तराखंड व झारखंड में इस सप्ताह से एलईडी बल्बों का वितरण शुरू हो गया है. गोयल ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, “हम एलईडी कार्यक्रमों को सभी राज्यों में विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
सरकार ने डोमेस्टिक एफिशंट लाइटिंग प्रोग्राम (डीईएलपी) के तहत उत्तराखंड और झारखंड में एलईडी बल्ब बांटना शुरू कर दिया है. बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करनके कहा कि डोमेस्टिक एफिशंट लाइटिंग प्रोग्राम के तहत उत्तरखंड और झारखंड में एलईडी बल्ब वितरण कार्यक्रम इस सप्ताह शुरू कर दिया गया है.
गोयल ने कहा कि आपके आग्रह को राज्य सराकर के साथ साझा किया जा रहा है और तेजी से आगे बढ़ने में हमारी मदद कीजिए, लिखते रहिए.
इस योजना को अन्य राज्यों के साथ-साथ राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में शुरू की गई और दूसरे राज्यों में भी इनका विस्तार किया जा राह है.