झारखण्डराज्य

झारखंड में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज

हजारीबाग:  झारखंड में बरकागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ कटकमबाग थाने में पुलिस अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन में कथित रूप से बाधा पहुंचाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि पुलिस ने 29 जून को थाने में जबरन प्रवेश करने और पुलिसकर्मियों पर 8 ट्रैक्टरों को छोड़ने का दबाव बनाने को लेकर विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।

ये ट्रैक्टर अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान जब्त किए गए थे, जो थाना परिसर में खड़े हैं। राज्य में कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का घटक है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रसाद के अलावा 8 ट्रैक्टरों के मालिकों एवं 17 अन्य के विरुद्ध भी थाने में अशांति फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई

Related Articles

Back to top button