झारखण्डराज्य

झारखंड में बढ़ेगी वैक्सीनेशन की रफ्तार, राज्य सरकार को केंद्र की दो टूक- हम स्टॉक नहीं वैक्सीनेश पर देंगे ध्यान

इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि 15 जुलाई तक  झारखंड 957790 नए डोज मिलेंगे। इसके 2जुलाई को 6 लाख कोविशिल्ड के, 9 जुलाई को एक लाख कोवैक्सीन के और 15 जुलाई 257790 कोविशिल्ड के डोज मिलेंगे।  (प्रतिकात्मक फोटो ) - Dainik Bhaskar

इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि 15 जुलाई तक  झारखंड 957790 नए डोज मिलेंगे। इसके 2जुलाई को 6 लाख कोविशिल्ड के, 9 जुलाई को एक लाख कोवैक्सीन के और 15 जुलाई 257790 कोविशिल्ड के डोज मिलेंगे।  (प्रतिकात्मक फोटो )

झारखंड सरकार अब राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाएगी। स्टॉक की चिंता किए बगैर सरकार अब अपनी क्षमता के हिसाब से वैक्सीनेशन अभियान चलाएगी। सरकार का पूरा फोकस अब राज्य के सभी योग्य व्यक्तियों को वैक्सीनेट करना है। इस संबंध में सभी जिले के सिविल सर्जन को निर्देश भेज दिया गया है।

साथ ही राज्य सरकार की ओर केंद्र सरकार को दो टूक कह दिया गया है कि अब जरूरत के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध कराना होगा। राज्य सरकार का कहना है कि झारखंड की आबादी वाले ही अन्य राज्य को पर्याप्त संख्या में टीका मुहैया कराया जा रहा है और वहां एक दिन में 3 लाख टीके दिए जा रहे हैं। जबकि झारखंड में क्षमता होने के बाद भी एक दिन में एक लाख लोगों को टीका दिया जा रहा है।

16 फीसदी आबादी का ही हो सका है टीकाकरण
झारखंड में अभी तक मात्र 16 प्रतिशत आबादी का ही टीकाकरण हो सका है। राज्य सरकार की ओर से जारी डेटा के मुताबिक रविवार तक राज्य में 66,73,782 वैक्सीन लगाया गया है। इसमें 56,45,559 लोगों को फर्स्ट डोज और 1028223 लोगों को सेकेंड डोज लगाया है। राज्य सरकार के पास 2.66 लाख डोज अभी उपलब्ध है।

जुलाई में 9.57 लाख डोज केंद्र सरकार से मिलेगा
इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि 15 जुलाई तक झारखंड 957790 नए डोज मिलेंगे। इसके 2जुलाई को 6 लाख कोविशिल्ड के, 9 जुलाई को एक लाख कोवैक्सीन के और 15 जुलाई 257790 कोविशिल्ड के डोज मिलेंगे।

 

Related Articles

Back to top button