झारखंड रिज़ल्ट- 10वीं और 12वीं के नतीजे बेहद ही खराब दिखाई दिए
जारी किए गए परीक्षा परिणाम के बाद झारखंड में इस साल 10वीं और 12वीं के नतीजे बेहद खराब दिखाई दिए, बताया जा रहा है की प्रदेश के 66 स्कूलों का परिणाम बेहद ही खराब रहा, 10वीं तथा 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को शिक्षा विभाग की प्रमुख नीरा यादव ने 30 मई को जारी किया. झारखंड अकादमी परिषद (जेएसी) के मुताबिक,10वीं में 57.9 फीसदी, इंटरमीडिएट साइंस के 52.36 फीसदी और इंटर-वाणिज्य के 60.09 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए.
ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें
राष्ट्रीय शिक्षा संघ के महासचिव अमरनाथ झा ने संवाददाताओं से कहा, “भारी संख्या में 10वीं कक्षा के छात्र अंग्रेजी की परीक्षा में फेल हो गए. झारखंड अकादमी परिषद के प्रावधानों का खयाल नहीं रखा गया.”
शिक्षक संघ के सदस्यों ने बुधवार को जेएसी के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह से मुलाकात की और मुद्दे से उन्हें अवगत कराया. अध्यक्ष ने मुद्दे को देखने का आश्वासन दिया है.