टर्की के सिजरे में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत और कई घायल
अंकारा। टर्की के सिजरे में पुलिस बिल्डिंग के बाहर एक कार बम ब्लास्ट होने की खबरें हैं। जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक इस ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। बीबीसी की ओर से दी गई जानकारी के अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
12 एंबुलेंस और दो हेलीकाप्टर्स रवाना
जो तस्वीरें ट्विटर पर जारी की गई हैं उनसे नजर आता है कि सिजरे की यह पुलिस बिल्डिंग काफी पुरानी है और कई मंजिला है। टर्की की पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे हुए।
किसने किया हमला कुछ खबर नहीं
फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है लेकिन टर्की की मीडिया ने इसके लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।
पिछले कुछ माह के अंदर सिजरे में कर्फ्यू के कई दौर यहां की जनता ने देखे हैं। टर्की की सरकार और कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के बीच पिछले काफी समय से काफी तनातनी और आपसी विद्रोह चल रहा है।