भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूह टाटा ग्रुप तेजी से बढ़ रही ई-कॉमर्स के क्षेत्र में भी अपना पैर पसारने जा रही है।
कंपनी जल्द ही अपने न्यू वेंचर शॉपिंग वेबसाइट CLiQ के जरिए घर-घर अपनी पहुंच बनाने की तैयारी में हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस बेवसाइट पर पिछले दो वर्षों से काम कर रही थी।
आखिरकार 27 मई से आमलोगों के लिए यह वेबसाइट शुरू हो जाएगा, जहां से लोग अपनी पसंदीदा खरीदारी कर पाएंगे। कंपनी ने उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए करीब 80 ब्रांडों को साइन किया है। फिलहाल परिधान, जूते व इलेक्ट्रॉनिक समान आदि बेचेगी। इसके बाद शेष श्रेणियों को वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। वेबसाइट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से काम करेगी।
इनसे होगी टक्कर
इधर, ई-कॉमर्स बाजार में पहले से ही अपनी पहचान बना चुकी फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन, फैशन ई मिंत्रा और जबोंग जैसी नामचीन कंपनियों के साथ क्लिक्यू को कड़ी प्रतिस्पर्धा करना पड़ सकता है।