व्यापार

टाटा स्टील का मुनाफा हुआ मज़बूत

नयी दिल्ली : इंडिया की सबसे अग्रणी इस्पात कम्पनी टाटा स्टील का इस तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष के सामान तिमाही से बढ़ गया है. जी हाँ इस वित्त वर्ष की इस तिमाही में समग्र आधार पर कम्पनी को 1,018 रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में कम्पनी को 49.38 करोड़ रूपये का घाटा हुआ था.टाटा स्टील का मुनाफा हुआ मज़बूत

शेयर बाज़ार को जानकारी देते हुए कम्पनी का कहना है कि, आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 27,228.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,717.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है. पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में उसकी आय 27,228.50 करोड़ रुपये थी. हालांकि ऐसा नहीं है कि कम्पनी का सिर्फ मुनाफा ही बढ़ा है. कम्पनी से जुड़े अन्य खर्चों में भी इज़ाफ़ा हुआ है.

अगर कम्पनी के खर्चे पर नज़र दौड़ाएं तो पिछले साल दूसरी तिमाही में कम्पनी का खर्च 26,866.49 करोड़ रुपये था, जो इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 30,566.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Related Articles

Back to top button