उत्तर प्रदेशफीचर्ड

टिकट बुकिंग के लिए अभी और करना पड़ सकता है इंतजार

kanpur_green-parkकानपुर। ग्रीनपार्क में होने वाले 26 जनवरी के 20.20 क्रिकेट मैच के लिए दर्शकों को टिकट बुकिंग के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। बुकिंग के लिए अभी तक यूपीसीए की ओर से आधिकारिक लिखित आदेश पारित नहीं किए जा सके है। मैच टिकट बुकिंग संस्था के अधिकारी भी इस बात से खासे परेशान दिखायी दे रहे हैं कि बिना अनुमति पत्र में हस्ताक्षर किए बना बुकिंग कैसे शुरु की जा सके। टिकट बुकिंग संस्था के अधिकारी ग्रीनपार्क में डेरा डाले रहे के यूपीसीए के अधिकारियों के हस्ताक्षर हो जाएए जिससे दर्शकों के लिए टिकटों की बुकिंग व्यवस्था आसानी से शुरु हो सके। गौरतलब है कि ग्रीनपार्क में होने वाले मैच के लिए दर्शकों को मंगलवार से टिकटों की बुकिंग शुरु होनी थी लेकिन शहर में यूपीसीए के पदाघिकारियों की अनुपस्थिति के कारण उस पर सहमति नहीं हो सकी थी। यूपीसीए के सारे पदाधिकारियों को कल दिल्ली बुलाया गया था। दिल्ली में बैठक होने के कारण सोमवार इस कागजी कार्यवाई को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका जिससे दर्शकों को अभी टिकट की बुकिंग के लिए संस्था की वेबसाइट अभी क्रियान्वित नहीं हो सकी है।
ग्रीनपार्क में आयोजित होने वाले पहले टी.20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए लोगों में दिलचस्पी देखते हुए संस्था को उम्मीद है कि पूरे टिकट जल्द ही बुक हो जाएंगे। ग्रीनपार्क में आज संस्था के अधिकारी गायब रहे यूपीसीए के कार्यालय के चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हें सफलता के नाम पर केचल ताला लटकता ही दिखाई दिया। टिकट बुकिंग संस्था के एडिशनल मैनेजर अनुराग अवस्थी ने बातचीत में बताया कि बिना अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर के टिकट की बुकिंग नहीं की जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button