स्पोर्ट्स

टी-20 वर्ल्‍डकप में ‘ट्रंप कार्ड’ होंगे अश्विन, भारत के लिए सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करके दिखाई झलक

ashwin_650x400_41451135865दस्तक टाइम्स एजेंसी/विशाखापट्नम मैच में रविचंद्रन अश्विन ने जबर्दस्‍त गेंदबाजी (आठ रन देकर चार विकेट ) से श्रीलंकाई शीर्षक्रम की कमर तोड़कर रख दी। टी-20 के लिहाज से यह किे‍सी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ढाका के अपने पिछले प्रदर्शन को बेहतर किया।

दरअसल उन्‍होंने मार्च, 2014 में इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3.2 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। भारत ने वर्ल्‍ड टी-20 के इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 73 रन के विशाल अंतर से शिकस्‍त दी थी।

भारत में अगले माह से होने वाले वर्ल्‍ड टी-20 से पहले अश्विन का यह प्रदर्शन धोनी ब्रिगेड के लिए बेहद सुकून पहुंचाने वाला होगा। भारतीय उपमहाद्वीप के धीमे विकेटों पर अश्विन का शानदार फॉर्म में होना महत्‍वपूर्ण है और इस लिहाज से उम्‍मीद की जा सकती है कि धोनी के लिए प्रतियोगिता में अश्विन ‘ट्रंप कार्ड’ साबित हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button