स्पोर्ट्स

टी20 मुकाबले में एक कैच पकड़कर इस युवा दर्शक ने कमाए 50 हजार डॉलर

ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए टी20 मुकाबले में एक कीवी दर्शक की लॉटरी ही निकल गई। स्टैंड में बैठकर मैच का लुत्फ ले रहे इस दर्शक ने अपनी ओर आती हुई गेंद पर कैच क्या पकड़ा, उसे मैच में 50 हजार डॉलर (करीब 23 लाख, 78 हजार 920 रुपये) कमाने का मौका मिल गया।टी20 मुकाबले में एक कैच पकड़कर इस युवा दर्शक ने कमाए 50 हजार डॉलर

न्यू जीलैंड की पारी के दौरान जब इस मैच में छक्के बरस रहे थे, तो एक शॉट उड़ता हुआ इस युवा दर्शक की ओर भी आया। रॉस टेलर ने इस शॉट को बाउंड्री लाइन के पार का रास्ता दिखाया था। बाउंड्री से कुछ कदम दूर खड़े इस दर्शक ने जब गेंद को अपनी ओर आते देखा, तो उसने अपनी सीट छोड़कर गेंद पर नजरें जमा लीं। यह गेंद वहां लगे विज्ञापन बोर्ड से टकराने ही जा रही थी कि इस दर्शक ने इस खूबसूरत अंदाज में एक हाथ से लपक लिया। 

ऑकलैंड मैदान पर प्रमोशन के लिए यहां के मैनेजमेंट ने नियम बना रखा है कि जो भी यहां बाउंड्री लाइन पार हो चुकी गेंद को क्लीन कैच कर लेगा, उसे 50,000 डॉलर इनाम मिलेगा। यह कैच पकड़कर यह युवा दर्शक और उसके दोस्त तुरंत जश्न मनाने लगे। ये सभी जानते थे कि उनके दोस्त ने आज क्लीन कैच लपक लिया है और अब उसे इनाम मिलेगा यानी दोस्तों की पार्टी का इंतजाम पक्का हो गया है। 

न्यू जीलैंड की पारी खत्म होने के बाद इस दर्शक को ऑकलैंड ग्राउंड मैनेजमेंट ने 50,000 डॉलर का चेक दिया। इसे पाकर यह दर्शक और उसके दोस्त फूले नहीं समा रहे थे। बता दें कि इस मैच में टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने रन चेजिंग का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मैच में न्यू जीलैंड ने कंगारुओं को जीत के लिए 244 रन का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया। 

 

Related Articles

Back to top button