करिअर
टीचर के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, सैलरी 35 हजार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड टीचर के 10768 पदों पर वैकेंसी निकाली है। टीचर जॉब के इच्छुक उम्मीदवार 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 04 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है। आवेदन 14 जून की जगह 18 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। आयोग के मुताबिक अब चार जून से चौदह जून को ऑनलाइन शुल्क जमा करने तथा परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि 18 जून 2018 तक संशोधित की गई है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए आयोग ने पहले निर्धारित 21 जिलों के अतिरिक्त 18 नए जिलों अर्थात कुल 39 जिलों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा के लिए 10 लाख से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

पदों की संख्या: 10768
महिला टीचर- 5404 पद
पुरुष टीचर- 5364 पद
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: 21 से 40 साल तक। यानि उम्मीदवार का जन्मतिथि 02.07.1978 से पहले और 1.07.1997 के बाद का नहीं होना चाहिए।
वेतनमान: 9,300-34,800 रुपये, ग्रेड पे 4800/- और अन्य भत्तों के साथ
आवेदन शुल्क: सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 65 रुपये। शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये।
वेतनमान: 9,300-34,800 रुपये, ग्रेड पे 4800/- और अन्य भत्तों के साथ
आवेदन शुल्क: सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 65 रुपये। शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये।
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जून 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जून 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जून 2018
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि, उच्च न्यायालय इलाहबाद ने वैसे उम्मीदवार जिनके पास एमसीए योग्यता या अधिकतम आयु सीमा या हिंदी और कला विषय में योग्यता की वजह से सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड) परीक्षा –2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे उनको फिर से आवेदन करने की अनुमति दी है।
बता दें कि, उच्च न्यायालय इलाहबाद ने वैसे उम्मीदवार जिनके पास एमसीए योग्यता या अधिकतम आयु सीमा या हिंदी और कला विषय में योग्यता की वजह से सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड) परीक्षा –2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे उनको फिर से आवेदन करने की अनुमति दी है।