ज्ञान भंडार
टीचर ने अपने पूरे परिवार की कर दी हत्या, सोते समय डंडों से फोड़ दिए सिर
बाड़मेर। कोई टीचर कैसे कातिल हो सकता है। वो तो बच्चों को संस्कार देता है, शिक्षा देता है। लेकिन बाड़मेर के एक टीचर ने कुछ ऐसा कर दिया कि पूरे क्षेत्र को शर्मसार कर दिया। इस टीचर ने अपनी मां, दो बेटियों और पत्नी की हत्या कर दी। फिर थाने पहुंच गया। क्या है पूरा मामला…
– बाड़मेर के राणासर गांव का है यह पूरा मामला।
– यहां के एक टीचर राणाराम ठाकराराम विश्नोई ने घर में पत्नी, दो बेटियों और अपनी मां की हत्या कर दी।
– पुलिस को शुक्रवार सुबह जब इसकी सूचना मिली तो वह गांव पहुंची।
– घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
– क्षेत्र में इस तरह की पहली वारदात है।
– आखिर इसने पूरे परिवार की हत्या क्यों की, इसके बारे में खुलासा अभी पुलिस नहीं कर पाई है।
– क्या पारिवारिक कलह थी, क्या आर्थिक तंगी थी या कोई और कारण, इस बात का पता करने की पुलिस कोशिश कर रही है।
– यहां के एक टीचर राणाराम ठाकराराम विश्नोई ने घर में पत्नी, दो बेटियों और अपनी मां की हत्या कर दी।
– पुलिस को शुक्रवार सुबह जब इसकी सूचना मिली तो वह गांव पहुंची।
– घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
– क्षेत्र में इस तरह की पहली वारदात है।
– आखिर इसने पूरे परिवार की हत्या क्यों की, इसके बारे में खुलासा अभी पुलिस नहीं कर पाई है।
– क्या पारिवारिक कलह थी, क्या आर्थिक तंगी थी या कोई और कारण, इस बात का पता करने की पुलिस कोशिश कर रही है।
– प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद ऐसा किया था टीचर ने।
मंदबुद्धि बताया जा रहा है टीचर, ऐसे की हत्या
– पुलिस का कहना है कि मंदबुद्धि टीचर ने रात को सो रहे परिवार पर यह कहर ढाया।
– असल में जब चारों सो रहे थे तब ही टीचर राणाराम ने एक मोटा डंडा लेकर सभी को मार डाला।
– मरने वालों में 70 साल की मां लाली देवी, पत्नी पार्वती देवी, एक बेटी 14 साल की देवी और 12 साल की संतोष शामिल हैं।
– घटना को अंजाम देने के बाद राणाराम विश्नोई सुबह थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया।
– एफएसएल की टीम भी अब मौके पर पहुंच गई है।
– असल में जब चारों सो रहे थे तब ही टीचर राणाराम ने एक मोटा डंडा लेकर सभी को मार डाला।
– मरने वालों में 70 साल की मां लाली देवी, पत्नी पार्वती देवी, एक बेटी 14 साल की देवी और 12 साल की संतोष शामिल हैं।
– घटना को अंजाम देने के बाद राणाराम विश्नोई सुबह थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया।
– एफएसएल की टीम भी अब मौके पर पहुंच गई है।