स्पोर्ट्स
टीम इंडिया का ये गेंदबाज दुनिया के टॉप थ्री फॉस्ट बॉलर्स में शामिल
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्तमान में दुनिया के तीन शीर्ष गेंदबाजों’ में आंका। कोहली ने मैच के बाद प्रेस काफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर शमी को दुनिया के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में शामिल करूंगा। उसकी विकेट लेने की क्षमता और मैचों पर उसके प्रभाव के कारण। जब वह अपना मन बना लेता है और अपना 120 प्रतिशत देता है तो वह नियमित तौर पर 145 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है और नियमित तौर पर 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है और बल्लेबाजों को परेशान करता है।’’ कोहली का मानना है कि शमी का करियर चोटों से प्रभावित रहा है और अगर वह इससे निपट लें तो वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
आजाद भारत में जब बिना संविधान के 29 महीने तक चला देश
शमी ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तीन टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17.70 की औसत से 10 विकेट चटकाए। विराट ने कहा, ‘‘वह स्तरीय गेंदबाज है। उसमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला विश्वस्तरीय गेंदबाज बनने की पूरी क्षमता है और उम्मीद करते हैं कि वह और चोटों से परेशान नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे लिए काफी बेशकीमती गेंदबाज है और जब वह लय में होता है तो उसके देखना शानदार होता है। हम सभी मैदान पर खड़े होकर उसे इस तरह गेंदबाजी करते हुए देखने का लुत्फ उठाते हैं। वह विशेष है। ’’ कप्तान ने हार्दिक पंड्या की भी तारीफ की और कहा कि इस आलराउंडर का आकलन मैदान पर उसके प्रदर्शन को देखकर करना चाहिए मैदान के बाहर उसके व्यवहार को देखकर नहीं।