स्पोर्ट्स
टीम इंडिया की जोरदार वापसी, पहले दिन बने ये 7 खास कीर्तिमान

कप्तान विराट कोहली (97) और अजिंक्य रहाणे (81) ने बेहतरीन पारी की बदौलत नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 87 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच जारी इस मुकाबले में अब तक कई शानदार रिकॉर्ड बन चुके हैं…

विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में विदेश पिचों पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। कप्तान रहते हुए कोहली के बल्ले से अब तक कुल 1694 रन निकले हैं। इससे पहले बतौर कप्तान सौरव गांगुली ने 1693 और एमएस धोनी ने 1591 रन बनाए थे।
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ अपना खाता खोलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। पंत ने अपने डेब्यू टेस्ट क्रिकेट की दूसरी ही गेंद पर स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद की गेंद पर जबर्दस्त छक्का जड़ा।
ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले पांचवें विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने 20 साल और 318 दिन में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है। इस मामले में पार्थिव पटेल सबसे ऊपर है, जिन्होंने सिर्फ 17 साल और 152 दन में डेब्यू किया था।
लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए तीसरे टेस्ट का पहला दिन फीका रहा। एंडरसन के खाते में सिर्फ एक विकेट आया। इसके बावजूद वह विश्व की दो टीमों के खिलाफ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने। एंडरसन भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
इतना ही नहीं, एंडरसन किसी भी एशियन टीम के खिलाफ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। अब तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज किसी भी एशियाई टीम के खिलाफ 100 से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया था।
टीम इंडिया ने ट्रेंट ब्रिज में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। दूसरे टेस्ट में बाहर रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की तीसरे टेस्ट में वापसी हुई। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़ दिए।इस सीरीज में ये पहली बार है, जब टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट खोए 60 रन बनाए।