टीम इंडिया की नई सैलरी लिस्ट घोषित हार्दिक पांड्या और धोनी को लगा बड़ा झटका
मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि खेल जगत में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी है, जो अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलो पर आज तक राज करते आ रहे है। इन खिलाडि़यों ने कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किये है, जो सराहनीय है। आपको बता दें कि खेल जगत में जो भी खिलाड़ी है, उन सब के मुख्य सूत्रधाकर क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ही है। सभी खिलाड़ी बीसीसीआई के निर्देशानुसार ही कार्य करते है, और टीम में अपनी अहम भूमि निभाने की कोशिश में लगे रहते है, पर क्या आप लोगों को पता है? कि इन सब खिलाडि़यों की सैलरी भी निर्धारित होती है, जिसका निर्धारण बीसीसीआई ही करता है। आज बीसीसीआई ने फिर से एक नई सैलरी लिस्ट जारी की, इस संबंध में एक खास रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि नियमानुसार क्रिकेट बोर्ड हर वर्ष अपने खिलाड़ियों की सैलरी लिस्ट का ऐलान करता है, जिसमें कई खिलाड़ियों को सैलरी अधिक होती है, तो कई ऐसे भी खिलाड़ी होते है, जिनकी सैलरी कम होती है। सूत्रों की माने तो इस बार क्रिकेट बोर्ड ने 4 अलग अलग ग्रुप सैलरी लिस्ट बनाई है, क्योंकि पहले सिर्फ 3 ग्रुप हुआ करते थे पर अब ग्रुप A+ शामिल हो गया है। इसके पश्चात ग्रम के अनुसार सैलरी कुछ इस प्रकार से है…..
ग्रुप A+ – इस ग्रुप में भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका नाम विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, उमेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह इस ग्रुप के सभी खिलाड़ियों को 7 करोड रुपए दिए जाएंगे। जो कि एक वर्ष के लिये जागू है।
ग्रुप A – इस ग्रुप में भारतीय टीम के 6 खिलाड़ी शामिल है, जिनका नाम अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, मुरली विजय, पुजारा, रविचंद्र और रिद्धिमान साहा इन खिलाड़ियों को 1 वर्ष के लिए 5 करोड रुपए दिए जाएंगे।
ग्रुप B – इस ग्रुप में भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी शामिल है, जिनका नाम केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक और इशांत शर्मा इन खिलाड़ियों को 1 वर्ष तक 3 करोड रुपए दिए जाएंगे।
ग्रुप C – इस ग्रुप में भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका नाम अक्षय पटेल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, केदार जाधव, पार्थिक पटेल, वरुण नायक और जयंत यादव इन खिलाड़ियों को 1 वर्ष तक 1 करोड़ रुपया दिया जाएगा।