टीम इंडिया के कोच के मामले को लेकर गांगुली ने किया ये खुलासा
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : क्रिकेट के महान खिलाडी का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार
विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेदों के बीच इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मेरा मानना है कि क्रिकेट कप्तान का खेल होता है. कोच ऐसा होना चाहिए, जो टीम की मदद कर सकता हो और टीम की प्रगति में मदद करे.’ क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य गांगुली ने कहा, ‘प्रभावशाली प्रस्तुति से आप अच्छे कोच नहीं बनते. अच्छा कोच बनने के लिए कई चीजों की जरुरत पड़ती है, जैसे कि मानव प्रबंधन कौशल और स्थिति को अच्छी तरह से समझने का कौशल.’ उन्होंने कहा कि कोहली-कुंबले विवाद बीती बात है और उसे पीछे छोड़ देना चाहिए. गांगुली ने कहा, ‘हमें भारतीय क्रिकेट के लिए जो भी अच्छा लगेगा हम वह करेंगे. हमने कुंबले की नियुक्ति के समय भी ऐसा किया था. उन्होंने हमें अच्छे परिणाम दिए.’
ये भी पढ़ें: आईपीएल पर भी होगा GST का असर, महंगा पड़ेगा स्टेडियम में मैच देखना
गांगुली ने कहा कि उन्होंने कोच पद के लिए वीरेंद्र सहवाग का बायोडाटा देखा और जैसा कि मीडिया में कहा गया था यह दो पंक्तियों का नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैंने सहवाग का सीवी देखा था. यह दो पंक्तियों का नहीं था. उन्होंने अपना संपूर्ण बायोडाटा भेजा है, लेकिन क्या आप सीवी भेजकर भारत का कोच बन सकते हैं? कोच मैदान पर बनते हैं. सहवाग और उनके कौशल को सभी जानते हैं. इसलिए यह मसला नहीं है. हम बैठेंगे, बात करेंगे और फिर अंतिम फैसला देंगे. अभी किसी का नाम लेना मुश्किल है.’