स्पोर्ट्स

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज पर लगा फिक्सिंग का आरोप

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
Dinesh-Mongiaलंदन: न्यूजीलैंड के दागी क्रिकेटर लू विन्सेंट ने आज लंदन की एक अदालत में कहा कि भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ‘चार सदस्यीय गैंग’ के एक अहम सदस्य थे जो अनधिकृत और अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के दौरान मैच फिक्स करता था। क्रिस केन्र्स के झूठी गवाही देने के मामले में सुनवाई के दौरान 36 साल के विन्सेंट ने स्वीकार किया कि आईसीएल में चंडीगढ़ लायंस की ओर से खेलते हुए अपने सीनियर खिलाड़ी के कहने पर वह मैच फिक्सिंग में शामिल रहे। विन्सेंट ने सुनवाई के दौरान न्यूजीलैंड के आलराउंडर डेरिल टफी और मोंगिया का नाम लिया। विन्सेेंट ने कहा कि उस समय वह मानसिक स्वास्थ्य समस्या और अवसाद का शिकार थे और ‘गैंग का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस कर रहे थे’। मोंगिया ने हालांकि विन्सेंट के उनके खिलाफ लगाए आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उसने (विन्सेंट ने) जो कहा वह गलत है। मैं किसी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं था। मैं चंडीगढ़ लायंस की ओर से खेला लेकिन मुझे नहीं पता था कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केर्न्स, टफी और विन्सेंट क्या कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button