टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शमी चोटिल, हो सकते हैं सीरीज से बाहर
शमी पिछले नौ महीने से चोट से जूझ रहे थे और लंबे अर्से बाद उन्हें इस दौरे से टीम में वापसी का मौका मिला। शमी के अनफिट होने की खबरों को इस बात से भी बल मिलता है कि वह भारत और वेस्टर्न अॉस्ट्रेलिया एकादश के बीच शनिवार को पर्थ में खेले गए दूसरे अभ्यास मैच एकदिवसीय मुकाबले के लिए खेलने नहीं उतरे।
इस मैच में मुख्य तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा और उमेश यादव के अलावा दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज रिषी धवन और बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज 23 वर्षीय बरिंदर शरण भी तेज गेंदबाजी विभाग का हिस्सा रहे।
खबर है कि शमी को वेस्टर्न अॉस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ पहले टी-20 अभ्यास मैच से पहले नेट अभ्यास सत्र के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी और इस कारण से वह इस मैच में गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे।
मुख्य सीरीज से पहले शमी की चोट टीम के लिए भी बड़ा झटका है। शमी के दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाने से उनके सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है क्योंकि माना जा रहा था कि उनकी उपलब्धता इसी अभ्यास मैच से साफ हो पाएगी।
टीम प्रबंधन शमी की चोट पर नजर बनाए हुए है और मेडिकल सलाह पर ही अंतिम निर्णय होगा। इस बीच बताया जा रहा है कि वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर जसप्रीत बुमराह को चुना गया है। यदि ऐसी स्थिति बनती है तो बुमराह को गुजरात टीम से रिलीज किया जा सकता है।
गौरतलब है कि शमी ने आखिरी बार अॉस्ट्रेलिया दौरे में और फिर विश्वकप के दौरान भी दर्द के बावजूद खेला था जिससे उनकी चोट और गंभीर हो गई। उन्होंने विश्वकप में 17 विकेट लिए थे और दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन अॉस्ट्रेलिया से वापिस लौटने के बाद उन्हें गत वर्ष मार्च में सर्जरी करानी पड़ी और इसके बाद से ही वह राष्ट्रीय टीम से दूर हैं। गत माह ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी।