स्पोर्ट्स

टीम इंडिया को लगे दो झटके, क्रीज पर कोहली-रैना

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ind-1453799765ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की अगुआई एमएस धोनी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान ऑरोन फिंच संभाल रहे हैं। 
 
वहीं टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर रोहित शर्मा और शिखर धवन उतरे। दोनों ने शानदार शुरुआत करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 4.1 ओवर में 40 रनों तक पहुंचा पाए थे कि रोहित शर्मा 20 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर चलते बने। रोहित शर्मा के बाद 5वें ओवर में शिखर धवन भी जल्द चलते बने। धवन ने 5 रन बनाए और 8 गेंदों का समाना किया। 
 
क्रीज पर सुरेश रैना और विराट कोहली मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे। 
 
टीम इंडिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पदार्पण कर रहे हैं।
 
भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में कैप पहनाया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने हार्दिक के लिए तालियां बजाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण का स्वागत किया। बता दें कि हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या घरेलू स्तर पर बड़ौदा के लिए खेलते है। 
 
टीमः
 
टीम इंडियाः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा। 
 
ऑस्ट्रेलियाः ऑरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, क्रिस लिन, ट्राविस हीड, शेन वाटसन, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, केन रिचर्डसन,  कैमरन वॉयस, शॉन टेट

Related Articles

Back to top button