टूटे हुए दरवाजे से भी पैदा कर सकते हैं वास्तुदोष
घर में वास्तुदोष होने पर कुछ भी सही नहीं होता है हमेशा घर में परेशानिया लगी ही रहती है.घर में वास्तुदोष का कारन हमारी कुछ गलत आदते भी हो सकती है.वास्तुदोष होने पर तनाव ,परिवार के सदस्यों को पैसों की तंगी आदि की समस्या हमेशा बनी रहती है.जिसके कारन आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आ जाती है .पर अपनी कुछ आदतों को सुधार कर आप अपने घर से वास्तु दोषों को दूर कर सकते है.
ये भी पढ़ें: घर में सुबह ही कर लेना चाहिए यह काम, लक्ष्मी कभी नहीं छोड़ेंगी आपका द्वार
1-कुछ लोगो की आदत होती है कपड़ो को यहाँ वह फैला कर रखने की.पर हम आपको बता दे की आपकी ये आदत आपके घर के वास्तुदोष का कारन बन सकती है.बिखरे हुए कपड़े भी आपके धन के रास्ते में रूकावट पैदा कर सकते है.साथ ही इससे घर में वास्तु दोष भी आता है.
ये भी पढ़ें: सावन सोमवार: इस विधि से करें व्रत, भगवान शिव देंगे ये वरदान
3-अगर आपके घर का कोई दरवाजा टूटा हुआ है तो उसे फ़ौरन ठीक करवा ले.क्योकि टूटे हुए दरवाजे से आने वाली आवाज वास्तुदोष पैदा कर सकती है.ऐसा होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. इसलिए ऐसे दरवाजों को तुरंत सही करवा लेना चाहिए.