टेंपरिंग कांड पर वॉर्नर ने तोड़ी चुप्पी, माफी के साथ दिया इमोशनल मैसेज
बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए गलती के लिए माफी मांगी है. वॉर्नर को टेंपरिंग मामले का मुख्य साजिशकर्ता पाया गया है जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर पर भविष्य में कभी भी कप्तानी करने से रोक लगा दी है.
डेविड वॉर्नर ने ट्विटर पर अपना बयान पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गलतियां हुई हैं जिनसे क्रिकेट को नुकसान पहुंचा है, मैं अपनी ओर से जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगता हूं.’ वॉर्नर ने यह पोस्ट सिडनी लौटने के दौरान लिखी है.
अपने बयान में वॉर्नर ने आगे लिखा, ‘मैं समझ सकता हूं कि खेल और प्रशंसकों पर क्या बीत रही होगी, यह उस खेल पर धब्बा है, जिससे हम सभी प्यार करते हैं और मैं तो बचपन से प्यार करता हूं.’ उन्होंने लिखा, ‘मुझे अपने परिवार, दोस्तों और भरोसेमंद सलाहकारों के साथ वक्त गुजारने की जरूरत हैं, आप सब से जल्द ही फिर मिलूंगा.’