राष्ट्रीय
टेक ऑफ करने से ठीक पहले यात्री विमान अचानक से लुढका, और फिर…
टेक ऑफ करने से ठीक पहले यात्री विमान के इमरजेंसी शूट से अचानक ही लुढक गया, जिसके चलते यात्री घायल भी हो गया। ये घटना शुक्रवार को सुबह 11 बजे की है।
यात्री के इस बुरे व्यवहार के चलते विमानन कंपनी से उसे एयपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों और सीआईएसएफ को सौंप दिया। विमानन कंपनी ने यात्री के खिलाफ और इस मामले की जांच के लिए एफआईआर भी दर्ज कराई।
इस घटना के कारण 176 यात्रियों से भरे विमान को तकरीबन 2 घंटे के लिए रोकना पड़ा। हांलाकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इंडिगो आज सुबह मुबंई से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो फ्लाइट 6ई 4134 में एक बुरे व्यवहार की घटना की पुष्टि करता है।
फ्लाइच की बोर्डिग पूरी होने के ठीक बाद जबकि विमान चला भी नहीं था, सीट संख्या 12 सी पर बैठे यात्री ने इमरजेंसी डोर खोलकर शूट से लुढक गए।
इंडिगो स्टाफ ने तुरंत इस घटना के बारे में कैप्टन इन कमांड को जानकारी दी।
इस घटना के चलते 12ए पर बैठे एक यात्री को मामूली चोटें आ गई।