टेनिस : सिनसिनाटी में भी बेंसिक का उलटफेर जारी, केरबर को हराया
सिनसिनाटी। स्विट्जरलैंड की युवा टेनिस प्रतिभा बेलिंडा बेंसिक ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सिनसिनाटी मास्टर्स में खुद से काफी ऊंची वरीय जर्मनी की एंजेलिक केरबर को मात दे दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हाल ही में 18 वर्षीया बेंसिक ने सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स सहित कई शीर्ष खिलाड़ियों को मात देते हुए रोजर्स कप खिताब हासिल किया।बेंसिक ने उलटफेर करने का सिलसिला जारी रखते हुए मंगलवार को सिनसिनाटी मास्टर्स में महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में केरबर को 7-5, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।जीत के बाद बेंसिक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कई शीर्ष खिलाड़ियों को मात देना सुखद है।बेंसिक की कोच मेलानी मोलाइटर ने कहा कि 11वीं वरीय केरबर के खिलाफ पहले सेट में 1-5 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करने वाली बेंसिक की मानसिक दृढ़ता से वह खुश हैं।टोरंटो में रोजर्स कप खिताब जीतने के बाद बेंसिक विश्व वरीयता में 12वें पायदान पर पहुंच चुकी हैं।बेंसिक ने कहा, ‘‘मुझे अपने लिए कोई लक्ष्य बनाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं वरीयता को ध्यान में रखकर कुछ भी निर्धारित नहीं करती। मैं सिर्फ हर मैच पर अपना ध्यान केंद्रित करती हूं। मैंने कभी 12वीं वरीयता हासिल करने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था।’’