टेस्ट सीरीज के लिए भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम घोषित
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डबल्यूआईसीबी) ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज रोस्टन चेस को पहली बार राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मौका दिया गया है।
वहीं भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले शाई होप को मौका नहीं दिया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस और स्पिनर जोमेल वॉरिकन को भी मौका नहीं दिया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 21 जुलाई से एंटीगुआ में खेला जाएगा।
ये है वेस्टइंडीज टीम-
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट (उप कप्तान), देवेंद्र बिशू, जर्मेन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका, रोस्टन चेस, शेन डोवरिच (विकेटकीपर), शैनन गैबरियल, लियोन जॉनसन, मार्लोन सैमुअल्स।