उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रिपल तलाक पर पीएम मोदी को धन्यवाद देना पड़ा महंगा, पति ने दिया तलाक

बरेली। ट्रिपल तलाक पर केंद्र सरकार की मुहिम का पूरे भारत में जोरदार स्वागत हुआ था। सभी का मानना था कि जिस तरह से केंद्र सरकार इस पर काम कर रही है उससे मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में काफी सुधार होगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक बताए जाने के बाद से तो मुस्लिम महिलाएं खासी उत्साहित थीं।ट्रिपल तलाक पर पीएम मोदी को धन्यवाद देना पड़ा महंगा, पति ने दिया तलाक

लेकिन बरेली की एक महिला की खुशियां अब बिखरती दिख रही हैं। बरेली की रहने वाली फायरा का कहना है कि वो ट्रिपल तलाक पर केंद्र सरकार की कोशिशों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने गुजरात गई थी, जहां वो रैली करने पहुंचे थे। इसी से नाराज उसके पति ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया।

फायरा कहती हैं, ‘मैं ट्रिपल तलाक को लेकर मोदी सरकार के काम से काफी प्रभावित थी और उन्हें बधाई देने के​ लिए गुजरात गई थी। लेकिन मेरा पति मुझसे कहता रहता था कि जब मैं वहां से वापस आउंगी तो वो मुझे तलाक दे देगा और ऐसा ही हुआ। इतना ही नहीं उसके अवैध संबंध भी हैं और वो मुझे और मेरे बच्चे को मारता भी है।’ वहीं दूसरी तरफ फायरा के पति दानिश का कुछ और ही कहना है। दानिश के अनुसार, ‘मैंने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के चलते उसे तलाक दिया है न कि मोदी जी की रैली में जाने की वजह से, वो झूठ बोल रही है।’

Related Articles

Back to top button