उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
ट्रेन में बम मिलने से मचा हड़कम्प, युवक गिरफ्तार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में चलती ट्रेन में चेकिंग के दौरान आज राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) ने ट्रेन में सीट के नीचे रखे बारूद के कई गोले बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी सूत्रों ने यहां बताया कि पकडा गया युवक फरीदाबाद के सूरजकुंड निवासी मंगल सिंह है और उसके बैग से बारूद से भरे गोले बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि सेन्ट्रल स्टेशन पर त्यौहार के मद्देनजर एहतियान चेकिंग के साथ-साथ प्लेटफार्मों में सघन तलाशी की जा रही थी। इसी बीच, अप लाइन पर शियालदह-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रूकी। तलाशी के दौरान बी-8 कोच की 43 नंबर की सीट के नीचे से संदिग्ध बैग मिला। तलाशी लेने पर उसमें तीन बारूद से भरे गोले मिलने पर बैग के साथ युवक मंगल सिंह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।