उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीय
ट्रेन में मिला बम, धमकी भरे खत में लिखा- दुजाना की मौत का चुकाना होगा बदला
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/201703181123336108_attempt-to-derail-andmaan-express_SECVPF.jpg)
यूपी के अमेठी में अकालतख्त एक्सप्रेस में विस्फोटक मिला है। जांच अधिकारियों को विस्फोटक से एक धमकी भरा खत भी मिला है जिसमें लिखा गया है कि ‘लश्कर कमांडर अबू दुजाना की शहादत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा।’
![ट्रेन में मिला बम, धमकी भरे खत में लिखा- दुजाना की मौत का चुकाना होगा बदला](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/201703181123336108_attempt-to-derail-andmaan-express_SECVPF.jpg)
रात करीब एक बजे बम की सूचना मिलते ही आनन-फानन में ट्रेन को अमेठी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और अमेठी पुलिस मौके पर पहुंची। बम मिलते ही सुरक्षाबलों ने स्थान को घेर लिया और गहन तलाशी ली गई।