अजब-गजब
ट्रेन में मिली लड़की से प्यार के इजहार के लिए शहर में चिपका दिए 4000 पोस्टर

पिछले दिनों खबर आई थी कि गर्लफ्रेंड से माफी मांगने के लिए मुबई में एक शख्स ने 300 बैनर लगाए। अब उस आशिक से 10 कदम आगे निकलते हुए कोलकाता में एक शख्स ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए चार हजार पोस्टर्स चिपका दिए। यही नहीं, उसने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है। 

कोलकाता के रहने वाले 29 वर्षीय बिस्वजीत पोद्दार राज्य सरकार के एक विभाग में बतौर क्लर्क काम करते हैं। जिस लड़की से इन्हें प्यार हुआ है उससे उनकी मुलाकात पिछले महीने ट्रेन सफर के दौरान हुई। दिलचस्प बात यह है कि जिस लड़की से वह अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं उसका ना तो नाम जानते हैं ना ही पता। वह उस लड़की से मिलने के लिए इतने बेचैन हैं कि अक्सर वही टीशर्ट पहनकर उस स्टेशन पर जाते हैं जो उस दिन पहनी थी जब उस लड़की से मिले थे।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक 23 जुलाई को बिस्वजीत ने तारापीठ से लोकल ट्रेन पकड़ी थी। उनकी सीट के सामने वाली सीट पर वह लड़की और उसके माता-पिता बैठे थे। बिस्वजीत ने बताया कि उस लड़की को देखते ही उसके प्रति आकर्षित हो गए थे। इसके बाद बिस्वजीत ने हावड़ा के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ी। इसमें भी वह लड़की और उसके माता-पिता चढ़े और सामने वाली सीट पर बैठे।
बिस्वजीत ने बताया कि दूसरी मुलाकात के बाद लड़की सहज हो गई और कभी-कभार उन्हें देखकर मुस्कुरा रही थी। उसने अपना फोन नंबर देने की भी कोशिश की मगर माता-पिता के पास बैठे होने की वजह से ऐसा कर नहीं पाई। अब उस लड़की को ढूंढ़ने के लिए बिस्वजीत ने कोन्नगर से लेकर बाली तक के रास्ते में कुल 4000 पोस्टर लगाए हैं। उसमें उन्होंने अपना नाम, पता और फोन नंबर भी लिखा ताकि जब भी वह लड़की उन पोस्टर्स को देखे, फौरन उनसे कॉन्टैक्ट कर सके।
प्यार का इजहार करने के लिए पोस्टर चिपाकाकर और फिल्म बनाकर बिस्वजीत ने कोई जुर्म नहीं किया है। चूंकि उन्हें उस लड़की का नाम नहीं पता उन्होंने पोस्टर पर उसका नाम नहीं लिखा। इस लिहाज से उन्होंने किसी भी प्रकार लड़की की निजता का हनन नहीं किया। यूट्यूब पर उन्होंने जो फिल्म शेयर की है उसका नाम ‘कोन्नगर कोन’ है जिसका मतलब कोन्नागर की दुल्हन है।