ज्ञान भंडार
ट्रैक्टर की किश्त नहीं चुका पाने वाले किसान ने की आत्महत्या
जयपुर। राजस्थान के बारां जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली। यह किसान अपेन ट्रेक्टर के पैसे नहीं चुका पार हा था। जिस ट्रैक्टर पर कर्ज था, वह उसके घर से गायब मिला हैं। घर वालों का कहना है कि ट्रेक्टर कर्ज देने वाले के रिकवरी एजेंट ले गए है।
रामगोपाल मीणा नाम का यह किसान बारां के भदसुई गांव में रहता था। उसके पास दस बीघा जमीन थी। बारिष नहीं होने के कारण पिछले दो-तीन साल से अच्छी फसल नहीं हो रही थी। उसने कर्ज ले कर ट्रेक्टर खरीदा था और इसके पैसे नहीं चुका पा रहा था। रिकवरी एजेंंट लगातार फोन कर रहे थे। दो दिन पहले उसने खेत में ही पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।