
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से छह लोगों की मौत
बाराबंकी । थाना लोनी कटरा इलाके के मंगलपुर के पास लखनऊ -सुल्तानपुर रोड पर मुंडन समारोह कराने जा रही सवारियो से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से छह लोगों की मौत हो गयी । जबकि 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है । मरने वालों में शिवा, रामकुमारी अयोध्या, रामकुमार दयाशंकर शामिल है। घटना उस समय हुई जब मुंडन कराने के लिए लखनऊ नगराम के लोग कोटवाधाम को जा रहे थे । खबर के अनुसार ड्राइवर तेज रफ़्तार में ट्रैक्टर चला रहा था । ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी लोग जनपद लखनऊ के नगराम इलाके से बाराबंकी के कोटवा धाम मंदिर में मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पाकर तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां घायलों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई।