ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप और एंजेला मर्केल नाम से चल रहे 45 फर्जी एकाउंट किए बंद
सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के नाम से चल रहे 45 फर्जी खातों को बंद कर दिया है। इनमें कुछ खाते ऐसे भी हैं, जिनके जरिए ब्रेक्सिट के बारे में ट्वीट किए गए थे। ट्विटर ने यह कदम तब उठाया, जब उसे पता चला कि यह एकाउंट रूस से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। बता दें कि डेटा वैज्ञानिकों के एक समूह को इस महीने ट्विटर पर एक लाख 56 हजार 252 रूसी खाते मिले हैं। इनमें ब्रेक्सिट का उल्लेख था और इन खातों से मतदान के 48 घंटों के दौरान यूरोपीय यूनियन जनमत संग्रह से संबंधित 45 हजार संदेश पोस्ट हुए थे। डेटा वैज्ञानिकों के मुताबिक, डेढ़ लाख से अधिक रूसी खातों से यूक्रेन संघर्ष से लेकर ब्रेक्सिट तक के बारे में ट्वीट किए गए थे। इन खातों से पुतिन के समर्थन में ट्वीट किए जा रहे थे। ब्रेक्सिट को लेकर अधिकतर ट्वीट ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह से एक दिन बाद 24 जून 2016 को किए गए थे। जबकि ट्रंप और एंजेला मर्केल के नाम से हजारों ट्वीट पुतिन के समर्थन में किए गए थे। ट्विटर ने ब्रेक्सिट को लेकर ट्वीट करने वाले खातों से लेकर ट्रंप और एंजेला मर्केल के नाम से चल रहे 45 खातों को बंद कर दिया है। ऐसे तीन हजार खातों की जांच अभी और चल रही है, जिन्हें भी जल्दी बंद किया जा सकता है।