मनोरंजन
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ देखने पहुंची ये एक्ट्रेस, खाली थियेटर देखकर डर गई
अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार एक साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आ रहे हैं. दोनों की मौजूदगी से पूरी उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म धमाकेदार होगी. लेकिन पहले दिन के रिव्यू के बाद इस फिल्म को लेकर दर्शकों में छाया उत्साह गायब हो चुका है. इस वक्त ठग्स… की चर्चा बस निगेटिव पब्लिसिटी की वजह से है.
हाल ही में एक्ट्रेस सुचित्रा ने भी अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि मैं फिल्म देखने गई लेकिन खाली पड़े सिनेमा हॉल देखकर काफी डर गई. मैंने कभी थियेटर में अकेले बैठकर फिल्म नहीं देखी.