फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

डबल डेकर ट्रेन का परीक्षण

double deker trainलखनऊ। आरडीएसओ ने राजधानी लखनऊ से डबल डेकर ट्रेन  का आज परीक्षण भली-भांति किया संपन्न किया। इस डबल डेकर ट्रेन को शुक्रवार को प्रातः काल परीक्षण किया गया। इस ट्रेन का परीक्षण करने के लिए ट्रेन में यात्रियों के भार के बराबर बालू से भरी बोरियां लाद कर लखनऊ से दिल्ली तक भेज कर किया गया। आरडीएसओ द्वारा इसका परीक्षण षनिवार को भी इसी प्रकार इस ट्रेन को दिल्ली से लखनऊ भेज कर किया जायेगा। आरडीएसओ के अधिकारियों की माने तो इस ट्रेन के फिटनेस को सर्टिफाइड करने के लिए इसकी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर विभाग को सौंप दिया जायेगा। इसकी के आधार पर ट्रेन में क्या-क्या कमियां पाई गई है या बिल्कुल ही कोई कमी नहीं है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस डबल डेकर ट्रेन की खामियों को दूर करके ही इसे ट्रेक पर उतारने का विचार किया जायेगा। यदि रिपोर्ट संतोषजनक रही तो एनआर रेलवे इस ट्रेन को नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में संचालित करेगा। एनआर रेलवे के सीपीआरओ आलोक सिंह के मुताबिक ऑसिलेशन टेस्ट के बाद कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी अपनी रिपोर्ट देंगे जिसके बाद इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। लखनऊ से बरेली-मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली तक यह ट्रेन हफ्ते में पांच दिन चलेगी।

Related Articles

Back to top button