डबल रोल में अक्षय और धनुष के साथ रोमांस करती नजर आएंगी सारा अली खान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/02/Capture-137.png)
बॉलवीड एक्ट्रेस सारा अली खान की हाल ही में फिल्म ‘लव आज कल’ रिलीज हुई है। उसके बाद अब सारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की तैयारियों में जुट गई हैं। खबरें आ रही हैं कि फिल्म में सारा अली खान डबल रोल में नजर आ सकती हैं। साथ ही सारा, अक्षय कुमार और धनुष के साथ रोमांस भी करती नजर आ सकती हैं।
फिल्म की स्टोरी लाइन और किरदारों के बारे में भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार फिल्म में केमियो करते नजर आएंगे। वहीं, सारा और धनुष की जोड़ी नजर आएगी। खबरें ये भी हैं कि सारा फिल्म में डबल रोल भी कर सकते हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म में दो अलग अलग एरा दिखाए जाएंगे, जिसमें सारा, अलग अलग एरा में धनुष और अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में अक्षय कुमार का लुक काफी डिफरेंट हो सकता है। वहीं अभी फिल्म के अन्य किरदारों और कहानी को लेकर जानकारी आना बाकी है। फिल्म अगले साल वैलेंटाइन 2021 के मौके पर रिलीज होनी है। बता दें कि ‘अतरंगी रे’ आनंद एल राय के निर्देशन में बनी है और इसको नेशनल अवॉर्ड विनर हिमांशु शर्मा ने लिखा है।
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जीरो’ फ्लॉप होने के बाद निर्देशक आनंद एल राय की ये पहली फिल्म होगी जिसे वे प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, टॉलीवुड एक्टर धनुष की ये तीसरी हिंदी फिल्म है। अक्षय का कहना है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्होंने दस मिनट में ही इसे करने के लिए हां कर दिया था। अक्षय के मुताबिक उनका किरदार इतना खास था कि वह ना नहीं कर पाए। अक्षय ने बताया कि धनुष और सारा के साथ फिल्म में उनका होना वाकई एक अजब मेल है।