करिअर

डाक विभाग में 10वीं के लिए निकली भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

हरियाणा पोस्टल सर्किल ने ‘ग्रमीण डाक सेवक’ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के माध्यम से 682 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों की जल्द ही नियुक्ति की जाएगी. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं.

डाक विभाग में 10वीं के लिए निकली भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयनपद का विवरण

682 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती में ओबीसी के लिए 130, एससी के लिए 124 और अनारक्षित वर्ग के लिए 401 पद आरक्षित हैं.

योग्यता

इस भर्ती में किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

भर्ती में 18 साल से 40 तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 03.12.2018 के आधार पर तय की जाएगी.

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी.

आवेदन करने की आखिरी तारीख

आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर 2018 से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 2 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट www.appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे होगा सलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर होगा. वहीं चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति हरियाणा में होगी. वहीं पे- स्केल 10 हजार रुपये है.

 

Related Articles

Back to top button