अन्तर्राष्ट्रीय

डार्क मैटर का अत्यधिक रेजोल्यूशन वाला 3डी नक्शा तैयार

वाशिंगटन (ईएमएस)। वैज्ञानिकों ने डार्क मैटर का अभी तक का अत्यधिक स्पष्ट दिखने वाला 3डी नक्शा तैयार किया है जिससे मायावी कणों (इल्यूसिव पार्टिकल्स) की मौजूदगी से सूक्ष्म साक्ष्य मिलेंगे। माना जाता है कि ब्रह्मांड का करीब 80 फीसदी हिस्सा इन्हीं मायावी कणों से बना हुआ है। डार्क मैटर का यह मानचित्र आकाशगंगा समूहों की तिकड़ी से जुड़े हबल स्पेस टेलीस्कोप फ्रंटियर फील्ड्स से प्राप्त आंकड़ों से बना है।

अमेरिका के येल विश्वविद्यालय की खगोलविद् प्रियम्वदा नटराजन ने कहा, “हमने आंकड़ों की मदद से डार्क मैटर के सभी समूहों का नक्शा बनाया और डार्क मैटर का आज तक का सबसे विस्तृत जानकारी वाला टोपोलॉजिकल नक्शा बनाया टोपोलॉजी का संबंध अंतरिक्ष के गुणों से है। डार्क मैटर अदृश्य कणों से बने हैं जो प्रकाश को ना तो कभी परावर्तित करते हैं और ना ही कभी अवशोषित करते हैं लेकिन गुरत्वाकषर्ण से जुड़े होते हैं।

वैज्ञानिकों का मानना है कि हमारे ब्रह्मांड का 80 फीसदी हिस्सा इसी तरह के कणों से बना होता है। डार्क मैटर से यह पता चल सकता है कि आकाशगंगाएं कैसे बनती है और कैसे ब्रह्मांड की संरचना होती है। यह अध्ययन मंथली नोटिसिस ऑफ द रॉयल एस्ट्रोनोमिकल सोसायटी पत्रिका में प्रकाशित भी हुआ है।

Related Articles

Back to top button