लखनऊ

डाॅक्टरों एवं पैरामेडिकल के स्टाप को किया गया सम्मानित और कार्याें की हुई सराहना

लखनऊ : राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान मुख्य अतिथि की हैसियत से विनायक ग्रामोद्योग संस्थान, लखनऊ द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया समापन। मुख्य अतिथि ने कहा कि हर मजहब इंसानियत, मानव सेवा का संदेश देता है, गरीब, बेसहारा, रोगियों की दिल से सेवा की जाये, अपने पड़ोसी का रखे ख्याल, कोई भी न रहे भूखा, जरूरत पड़ने पर करें मद्द। मैं शिविर के सफल समापन कार्यक्रम की दिल से आयोजकों/ डाॅक्टरों/ पैरामेडिकल के स्टाप व पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने आयोजित स्वास्थ्य शिविर और नशा मुक्ति कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और लोगों को विशेष तौर पर जागरूक किया कि स्वस्थ रहना हर इन्सान के लिए कितना आवश्यक है।

राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि यदि व्यक्ति स्वास्थ्य रहेगा, तो निश्चित तौर पर हमारा देश (मुल्क) तरक्की के शिखर पर काबिज होगा। शिविर द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों को मुफ्त दवा वितरित करना और लोगों को प्रेरित करना कि विभिन्न तरह के आयोजित शिविरों का लाभ उठाकर भारी से भारी से संख्या में अपने रोगों का उपचार करवाये, तथा लोगों को रक्त दान के लिए भी प्रेरित करना, और उन्हें जागरूक बनाना कि रक्त दान से कोई नुकसान नहीं है, यह अति सराहनीय कार्य है। शिविर के समापन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा मुक्त से होने वाले बेहद ही खतरनाक बीमारियों से अवगत कराया और नशा मुक्ति का संकल्प दिया कि हम सबको मिलकर समाज को नशा मुक्त व धुआंरहित से मुक्त करना है। प्रोग्राम के आयोजक (अध्यक्ष) शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के कार्यक्रम के आगमन पर आभार व्यक्त किया और भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में हनीफ वारसी, पवन कुमार, डाॅ. एसडी सिंह, डाॅ. हेमलता, डाॅ. एसएस वेदार, डाॅ. सत्य नारायण, अंकिता शुक्ला, डाॅ. निर्मला पंन्त, सतीश त्रिपाठी, पीके बोस, डाॅ. बीडी तिवारी, आनन्द नारायण जी महराज, अमरनाथ सिंह,  विकास बाजपेयी, वीरेन्द्र मिश्रा, शंशीकान्त, अजय पाण्डेय, आशीष व अन्य डाॅक्टर (आयुर्वेदिक, होमयोपैथिक, एलोपैथिक व मध्यनिषेध), अथवा मैरामेडिकल स्टाप व भारी संख्या में आम-जन उपस्थित रहें। सभी केे द्वारा शिविर में किये गये सराहनीय कार्यों के लिए महोदय द्वारा प्रशस्त्रि-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button