डिग्री बांटी जायेगी और १५० से अधिक गोल्ड मैडल बंटेंगे
(रायपुर) दीक्षांत समारोह ९ मई को रायपुर,(एजेंसी)। पं. रविशंकर शुक्ल का दीक्षांत ९ मई को होगा। इसकी तारीख हो गई है। कार्यक्रम में करीब १२५ से अधिक पीएचडी की कार्यक्रम में शामिल होकर मैडल या फिर पीएचडी की उपाधि लेना चाहते हैं उन्हें २५ अप्रैल तक आवेदन करना होगा। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पद्मभूषण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जीनोम रिसर्च के साइंटिस्ट प्रो. आशीष दत्ता होंगे। विवि में दीक्षांत की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसी संबंध में आला अधिकारियों की बैठक हुई। यहां परिधान समेत अन्य को लेकर चर्चा की गई। अफसरों ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार के दीक्षांत में पारंपरिक परिधान में होगा। यानी मैडल या उपाधि लेने वाले लड़के कुर्ता-पायजामा पहनेंगे और लड़कियां साड़ी। वह यह है कि पगड़ी कुछ लोगों तक सीमित की जा सकती है। इसे पहनने की पात्रता मंच में उपस्थित अतिथियों को होगी। हालांकि इस बारे में अभी विवि से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विवि के अधिकारियों ने बताया कि दीक्षांत को लेकर गत दिनों बैठक ली गई। इसमें तैयारियों का जायजा लिया गया है। समारोह में शामिल होकर डी.लिट एवं पी-एचडी उपाधि लेने की पात्रता उन्हें होगी, जिनकी डिग्री ११ अगस्त २०१६ से २४ अगस्त २०१७ तक पूरी हुई हो। ऐसे आवेदकों को ७०० रुपये का शुल्क देना होगा। इसी तरह स्वर्ण पदक के लिए प्राप्त आवेदकों को २०० रुपये शुल्क देना होगा। परिधान विवि से मिलेगा। इसके लिए प्रत्याशियों को अमानत राशि के तौर पर एक हजार रुपये विवि में जमा करना होगा।
पंकज/मंजू/०६अप्रैल