उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

डीएम ने कजरी तीज की तैयारियों का लिया जायजा

सभी व्यवस्थाएं समय से दुरूस्त करने के निर्देश
पृथ्वीनाथ मन्दिर परिसर व दुःखहरण नाथ मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरेे, अराजक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
जनसामान्य से अफवाहों पर ध्यान न देने की डीएम ने किया अपील
3गोण्डा : डीएम आशुतोष निरंजन ने आगामी 4 सितम्बर को कजरी तीज के अवसर होने वाले जलाभिषेक व मेले को लेकर सभी तैयारियां कल तक हर हाल में पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी अपने-अपने विभागों के तहत होने वाली व्यवस्थाओं को हर हाल में दुरूस्त करा लें जिससे 3 व 4 सितम्बर को जलाभिषेक के लिए जाने वाले कावरियों को रास्ते में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह निर्देश डीएम जिलाधकारी आशुतोष निरंजन ने पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में कजरीतीज की तैयारियों की समीक्षा करने के दौरान दिए हैं।
डीएम ने एसडीएम करनैलगंज व एसडीएम सदर को कड़े निर्देश दिए कि वे पीडब्लूडी व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ सड़कों का निरीक्षण कर लें और यह सुनिश्चित कराएं कि रास्ते में कहां भी गड्ढा न रहने पावे। डीएम ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पोर्टरगंज, अम्बेडकर चाौराहा व जलकल चाौराहे पर बैरीकेटिंग की मजबूत व्यवस्था करें और शुक्रवार से कार्य कराना प्रारम्भ कर दें। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि बैरीकेटिंग मजबतू होनी चाहिए जिससे टूटने का डर न रहे। एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिए है कि कांवरियों के मार्गों पर विद्युत पोलों एवं तारों का निरीक्षण करके उन्हें दुरूस्त व टाइट करा दें जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहने पावे। एडीएम द्वारा बताया गया कि दुःखहरणनाथ मन्दिर परिसर व पृथ्वीनाथ मन्दिर परिसर में अराजक तत्वों व भीड़ पर निगरानी रखने के लिए एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं।
डीएम ने करनैलगंज के सरयू नदी के राम घाट पर गोताखारों की व्यवस्था करने, सड़क पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने हेतु डायवर्जन करने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ से गोण्डा के लिए आने वाहनों को जरवल रोड से कैसरगंज-बहराइच होते हुए गोण्डा आने दिया जाय तथा कुकुरभुकवा मार्ग तथा सरयू स्टेशन से गोण्डा तक का मार्ग श्रद्धालुओं के लिए प्रयोग किया जाय तथा भारी वाहनों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबन्धित कर दिया जाए। श्रृद्धालुओं की भारी संख्या के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाएं भी तत्काल मुहैया कराने के लिए सरयू घाट, पृथ्वीनाथ मन्दिर व दुःखहरणनाथ मन्दिर मंेला क्षेत्र में कैम्प स्थापित करें और प्राथमिक उपचार की सभी दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा रास्ते में किसी भी प्राकर की दुर्घटना अथवा आवश्यकता पर एम्बुलेन्सों को सभी थाना क्षेत्रों में तैनात करने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि रामघाट , पृथ्वीनाथ व दुखहरणनाथ मन्दिर क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था कल तक हर में दुरूस्त हो जाए और सफाईकर्मियों की ड्यूटी रोस्टरवार लगाकर पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराएं। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विगत वर्षों की अपेक्षा यह सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को हर हाल में बेहतर सुविधाएं मिलें। डीएम ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि वे सब किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। डीएम ने इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वाले सम्भावित अराजक तत्वों का चिन्हांकन स्थानीय खुफिया पुलिस को सक्रिय करते हुए उन पर पैनी नजर भी रक्खें और कठोर कार्यवाही भी करें।
बैठक के दौरान एसपी सुधीर कुमार सिंह, एडीएम त्रिलोकी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्र, एसडीएम करनैलगंज हरिशंकर शुक्ला, एसडीएम सदर जगदीश सिंह, एसडीएम मनकापुर वी0के0 सिंह, एसडीएम तरबगंज राम सजीवन मौर्या, सीओ करनैलगंज एस0हम्द, एसीओ मनकापुर विजय आनन्द, सीओ सिटी भरत यादव, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अघिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, नगर पालिका जेई जिया लाल, प्रभारीह निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज व कोतवानी नगर, थानाध्यक्षगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button