उत्तर प्रदेशफीचर्ड

डीएम गोण्डा ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

गोण्डा : राजकीय पालीटेक्निक परिसर में आयोजित हो रही तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का जिलाधिकारी जेबी सिंह ने भव्य शुभारम्भ किया। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सिंह ने शांति के प्रतीक कबूतर व झण्डारोहण करके प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उसे निखारने की। इसी उद्देश्य से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में वे सब बढ़कर हिस्सा लें तथा पूरी लगन और मेहनत से प्रतिभाग करें। उन्होने कहा कि उन सब में भी यह दमखम है कि वे अपने जिले का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सकते हैं। उन्होने विश्व के महान धावक बोल्ट का उदाहरण देते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी और आहवान किया कि वे सब लगातार प्रयास जारी रखें एक न एक दिन सफलता उन्हें जरूर मिलेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज के दौर खेलकूद में भी भविष्य एवं रोजगार की अपार संभावनाएं तो हैं ही इसके अलावा खेलकूद से शरीर स्वस्थ भी रहता है तथा तमाम तरह की बीमारियों से स्वतः निजात मिल जाती है। पालीटेक्निक प्रधानाचार्य बी0आर0 वर्मा ने अपने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक किया जा रहा है जिसमें खेलकूद की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगीं। उन्होने बताया कि वर्ष 1965 में जनपद गोण्डा राजकीय पालीटेक्निक की स्थापना के बाद से ही प्रतिवर्ष पालीटेक्निक के छात्र-छात्राओं की खेलकूद की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिता में राजकीय पालीटेक्निक गोण्डा के अतिरिक्त राजकीय पालीटेक्निक आदम तथा राजकीय पालीटेक्निक बलरामपुर की छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग कर रही हैं।

प्रतियोगिता शुभारम्भ के अवसर पर पालीटेक्निक की छात्राओं द्वारा सरव्ती वन्दना तथा स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति की गई। खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पालीटेक्निक प्रिन्सपल बी0आर वर्मा, पालीटेक्निक आदम के प्रधानाचार्य डा0 एस0के0 वर्मा, राजकीय पालीटेक्निक बलरामपुर के प्रधानाचार्य जयन्ती प्रसाद श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स आफीसर धनन्जय त्रिपाठी, स्पोर्ट्स टीचर अदील अहमद, हेड ऑफ डिपार्टमेन्ट हरिओम वर्मा, अनिल सिंह,गेम इन्चार्ज अर्जनु सिंह, धरमवीर आर्य, माधवराज सिंह सहित अन्य अधिकारी व छात्र-दात्राएं उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button