उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

डीएम से बोले पीएम मोदी, कोई जरूरत हो तो सीधे मुझे फोन करें

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में बाढ़ की स्थिति का हाल जाना। उन्होंने डीएम कौशलराज शर्मा से टेलीफोन पर बातचीत में जलस्तर में बढ़ाव और राहत कार्यों की जानकारी ली। कहा कि जरूरत पड़ने पर सीधे मुझे फोन कर बताएं। यह भी कहा कि किसी भी हाल में काशीवासियों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने डीएम से करीब चार मिनट तक बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने पूछा कि बाढ़ का असर किन-किन इलाकों में ज्यादा है। निर्देश दिया कि बचाव व राहत कार्यों में एनडीआरएफ की मदद लें। पुलिस फोर्स के जरिए प्रभावित इलाकों में नजर रखें। डीएम ने बताया कि मंत्री व विधायक से लेकर पार्षद और प्रधान के जरिए बाढ़ पीड़ितों तक राशन, दवा सहित अन्य जरूरी सामान पहुंचाए जा रहे हैं। दूध वितरण के लिए कम्पनी से बात हो चुकी है। गुरुवार से हर कैम्प में दूध वितरण शुरू हो जाएगा। डीएम ने यह भी बताया कि राहत कैम्पों में मदद के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं भी आगे आई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सेवा काशी की परम्परा रही है। यहां जरूरतमंद की सेवा में लोग उमड़ जाते हैं। ऐसे लोगों की मदद लीजिए और हर जरूरतमंद की जरूरतें पूरा करिए। डीएम ने बताया कि पीएमओ से हर दिन आवश्यताएं पूछी जाती हैं और मदद के लिए कहा जाता है।

Related Articles

Back to top button