व्यापार

डीएलएफ की अमनरिजॉर्ट्स की बिक्री का सौदा पूर्ण

dlfमुंबई। रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गैर प्रमुख कारोबारों से हाथ खींचने की रणनीति के तहत अमनरिजॉर्ट को बेच डाला। सोमवार को यह सौदा पूरा हो गया।कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसकी 1०० फीसदी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘डीएलएफ ग्लोबल हॉस्पीटलिटी लिमिटेड’ (डीजीएचएल) ने अमनरिजॉर्ट्स की मालिक कंपनी ‘सिल्वरलिंक रिजॉर्ट्स लिमिटेड’ (एसआरएल) में अपनी 1०० फीसदी हिस्सेदारी बेचने का सौदा पूरा कर लिया।कंपनी ने सिल्वरलिंक को अमन रिजॉर्ट्स ग्रुप लिमिटेड (एआरजीएल) को बेचा है जो पीक होटल्स एंड रिजॉर्ट्स ग्रुप लिमिटेड और अमनरिजॉर्ट्स के संस्थापक एड्रियन जेका का संयुक्त उपक्रम है।कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह सौदा 35.8 करोड़ डॉलर में पूर्ण हुआ। डीएलएफ ग्लोबल हॉस्पीटलिटी ने 2००7 में निवेशकों के कुछ समूह से अमनरिजॉर्ट्स को खरीदा था।सोमवार को पूरा हुए सौदे में हालांकि नई दिल्ली स्थित लोधी होटल शामिल नहीं है और वह डीएलएफ की संपत्ति बना रहेगा। डीएलएफ के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 2.94 फीसदी तेजी के साथ 142 रुपये पर बंद हुए।

Related Articles

Back to top button