डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नयी दिल्ली। डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी कर दी गई लेकिन पेट्रोल की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। देश के सबसे बड़े ईंधन विक्रेता इंडियन आयल कार्पोरेशन :आईओसी: ने कहा कि डीजल की कीमत अब 44़95 रूपये प्रतिलीटर होगी जो आज मध्यरात्रि से प्रभावी होगी। वर्तमान में डीजल की कीमत 44़45 रूपये प्रतिलीटर है। आईओसी ने कहा, वर्तमान अंतरराष्ट्रीय कीमतों और रूपये़़़डालर विनिमय दर को देखते हुए कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया था। गत एक सितम्बर को आखिरी बार किये गए बदलाव में पेट्रोल की कीमत में दो रूपये प्रतिलीटर और डीजल में 50 पैसे प्रतिलीटर की कमी की गई थी। वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 61़20 रूपये प्रतिलीटर है।
तेल कंपनियों ने 16 सितम्बर को पिछली निर्धारित समीक्षा के दौरान वैश्विक स्तर पर तेल की मजबूत होती कीमतों के चलते पेट्रोल की कीमत में 98 पैसे प्रतिलीटर और डीजल की दरों में 2़28 रूपये प्रतिलीटर की जरूरी हुई बढ़ोतरी को टाल दिया था। ऐसा परोक्ष रूप से बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया था। बिहार में विधानसभा चुनाव 12 अक्तूबर से होने हैं जिसे सत्ताधारी भाजपा की लोकप्रियता के महत्वपूर्ण परीक्षण के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले चार महीने में डीजल की कीमत में की गई यह पहली बढ़ोतरी है। डीजल की कीमत में पिछली बार 16 मई को 2़71 रूपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की गई थी। दरों में लगातार पखवाड़े के दौरान कमी आयी है। पेट्रोल की कीमत में मध्य मई के बाद से दिल्ली में 5़09 रूपये प्रतिलीटर की कमी हुई है :मुम्बई में 7़89 रूपये प्रतिलीटर की कमी, जहां वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई:। इसी तरह से डीजल की कीमत में दिल्ली में 7़83 प्रतिलीटर की कमी हुई है :मुम्बई में 10़35 रूपये प्रतिलीटर की कमी:।