लैवेंडर का तेल
मच्छर भगाने वाली रिफिल में लिक्विड खत्म हो जाने पर उसमें नींबू का रस और लैवेंडर तेल को भरकर लगाएं। इसके अलावा आप लैवेंडर ऑयल को सिट्रोनेला तेल और यूकेलिप्टस ऑयल के साथ मिक्स कर कमरे में स्प्रे कर सकते हैं। आपके कमरे से मच्छर छू मंतर हो जाएंगे। हर दो तीन घंटों बाद स्प्रे करते रहे। आप चाहे तो लैवेंडर ऑयल को हाथ-पैरों पर भी लगा सकते हैं।
पेपरमिंट ऑयल
मच्छरों का सफाया करने के लिए पेपरमिंट ऑयल प्राकृतिक निवारक है। दरअसल मच्छरों को पुदीने के तेल की गंध बिल्कुल बर्दाश नहीं होती। इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले अपने शरीर पर पेपरमिंट ऑयल लगाकर निकले। आप इसे अपने कपड़ों पर भी थोड़ा सा डाल सकते हैं।