दिल्लीराष्ट्रीय

डॉक्टर की हत्या सांप्रदायिक वारदात नहीं: दिल्ली पुलिस

एजेन्सी/ murder-of-doctor-1458987735 दिल्ली के विकासपुरी में हुई डॉक्टर की बेरहमी से हत्या सांप्रदायिक वारदात नहीं है। दिल्ली पुलिस की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने ट्विट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। 

उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने और शांति बनाए रखने की अपील की। मोनिका भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा,’9 आरोपियों में से 4 नाबालिग हैं, इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश न करें और शांति बनाए रखें। 

गिरफ्तार किए गए 9 आरोपियों में से 5 हिंदू हैं। जबकि पहली बार जिन दो बाइक सवारों से डॉक्टर की झड़प हुई, उनमें भी एक हिंदू था। गिरफ्तार किया गया मुस्लिम आरोपी यूपी का रहने वाला है ना कि बांग्लादेश का।’

केजरीवाल ने की मोनिका की तारीफ

इस ट्वीट के के कुछ समय बाद सीएम अरविंद केजरीवाल का भी ट्वीट आया। उन्होंने मोनिका के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए कहा, ऐसे पुलिस ऑफिसर्स पर गर्व है जो कि सच को सामने लाते हैं और कुछ लोगों द्वारा घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशों को नाकाम करते हैं।

वारदात उस समय हुई जब डाक्टर अपने बेटे से साथ क्रिकेट खेल रहे थे इस दौरान उनकी गेंद वहां से गुजर रहे दो लड़कों को लगी, जिसके बाद उनमें कहासुनी हुई। कुछ देर बाद दोनों लड़के कई और लड़कों को लेकर वापस आए और फिर घर में घुसकर डॉक्टर की लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से पीट पीटकर हत्या कर दी। 

Related Articles

Back to top button