राष्ट्रीय

डॉक्टरों ने की सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का जताया विरोध

downloadनई दिल्ली: केंद्र और राज्य के चिकित्सकों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की पुनरीक्षण की मांग की है। इन सिफारिशों को लेकर विरोध दर्ज करते हुए चिकित्सकों ने काली पट्टी दिवस मनाया। इसके अलावा ‘ज्वाइंट एक्शन काउंसिल ऑफ सर्विस डाक्टर ऑर्गेनाइजेशन’(JACSDO) के बैनर तले केंद्र सरकार के चिकित्सक और ‘आल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (AIFGDA) के बैनर तले राज्य सरकार के चिकित्सक और फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के बैनर तले रेजीडेंट डाक्टर भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

JACSDO के सदस्य शबरीश धर्मपाल ने कहा‘केंद्र सरकार का चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाना और नौकरी और वेतन स्थिति को अत्यंत अनाकषर्क बनाना हास्यास्पद बन गया है। इससे निश्चित तौर पर अनुभवी चिकित्सकों का निजी क्षेत्र या विदेशों में व्यापक पलायन होगा।’

Related Articles

Back to top button