राज्य
डोकलाम पर चीन से विवाद के बीच लेह पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत

चीन के साथ चल रहे विवाद और लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बीच रविवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत लेह के दो दिनी दौरे पर पहुंचे। रावत लद्दाख क्षेत्र में जाकर पिछले दिनों चीनी घुसपैठ के चलते पैदा हुए हालात की जानकारी वहां तैनात भारतीय जवानों से जानेंगे और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

रक्षा सूत्राें के अनुसार जनरल रावत चीन के साथ लगती लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वहां तैनात जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। रावत अपने दौरे के दौरान लद्दाख के फारवर्ड इलाकों का भी दौरा करेंगे।