डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी ने पहनी ऐसी जैकेट, मच गया बवाल
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपनी विवादित प्रवासी नीति को वापस ले लिया. इसके एक दिन बाद गुरुवार को उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप प्रवासी नीति की वजह से विस्थापित बच्चों से मिलने के लिए टेक्सास पहुंची. मेलानिया ट्रंप के प्रवक्ता ने बताया कि वह इस विवादस्पद मुद्दे की गहराई से परवाह करती हैं, इसलिए उन्होंने बच्चों के हिरासत केंद्रों का दौरा करने का फैसला किया, लेकिन इस यात्रा के दौरान मेलानिया ने जो जैकेट पहनी थी, वह एक अलग ही संदेश दे रही थी. मेलानिया ने जिस वक्त टेक्सास के लिए उड़ान भरी, तब उन्होंने मीडिया के सामने जारा की हरे रंग की खाकी जैकेट पहनी हुई थी. इस जैकेट के पीछे लिखा हुआ था, ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्या आपको पड़ता है?’ पूर्व में फैशन मॉडल रह चुकी अमेरिका की प्रथम महिला अपने कपड़ो के बारे में फैशन सलाहकार हेर्वे पियरे से सलाह लेती हैं. जैकेट को लेकर मिलेनिया ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफिन ग्रीष्म ने कहा, “यह एक जैकेट है. इसमें कोई संदेश नहीं छिपा है. मुझे उम्मीद है कि टेक्सास की इस महत्वपूर्ण यात्रा के बाद मीडिया उनके कपड़ो पर ध्यान केंद्रित नहीं करेगा.” मेलानिया ट्रंप की टेक्सास की अचानक यात्रा ट्रंप द्वारा बच्चों को उनके परिवार से अलग न करने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर के बाद हुई. ट्रंप की नई प्रवासी नीति के कारण अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को हिरासत में लेकर उनके बच्चों को उनसे अलग कर दिया जा रहा था.